¡Sorpréndeme!

Double Murder In Karnal Youth Killed His Nana And Maussi|जमीनी विवाद में नाना और मौती की हत्या

2022-04-05 391 Dailymotion

#Karnal #IChhanpur #DoubleMurder #LandDispute #Shot
Karnal के Ichhanpur Village में एक Youth ने अपनी Mausi और Nana का Murder कर दी है। आरोपी Fateh Singh बचपन से ही अपने नाना के पास रहता था, लेकिन सोमवार की रात को मौसी प्रभजोत कौर और नाना जोगिंदर सिंह को by shooting फरार हो गया। Murder का कारण Land Dispute बताया जा रहा है, जो पूरी तरह से अभी स्पष्ट नहीं है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।